आगरा: शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल में आज डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है, जिसके चलते मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि वे अपनी लंबित वेतन वृद्धि और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग कर रहे हैं, जिन पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
MM News को मिली जानकारी के अनुसार, हड़ताल के चलते ओपीडी सेवाएं बंद हैं और कई सर्जरी भी टाल दी गई हैं। मरीजों और उनके परिजनों को मजबूरन निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जहां इलाज महंगा है।
अस्पताल प्रशासन ने हड़ताल खत्म कराने के लिए बातचीत शुरू की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। शहरवासियों ने सरकार से अपील की है कि वे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालें ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
