
देहरादून। सुराज सेवादल आज विभिन्न मुद्दों को
लेकर राजभवन कूच करेगा । प्रदेश अध्यक्ष
रमेश जोशी ने बताया कि दिनांक 8/9/2024
को अपराह्न 1:00 बजे सुराज सेवा दल के
हजारों कार्यकर्ता भ्रष्टाचार, रुद्रपुर में हुई नर्स के
साथ बलात्कार व हत्या की सीबीआई जांच
बहन अंकिता को न्याय न मिलने की वजह से
अंकिता हत्याकांड कीसी बी आई जांच की
मांग, बिजली के लगातार बढ़ते दामों बढ़ती
महंगाई बढ़ती बेरोजगारी निधि यादव को
विजिलेंस द्वारा सही जांच ना कर तथ्यों को
छुपा कर क्लीन चिट देने के विरोध में राज
भवन कूच करेंगे।
