
रुड़की :- एम.जी.ए.आर एकेडमी भगवानपुर चंदनपुर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया जिन बच्चों ने सत्र 2023-24 में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि एम.पी.डॉ.सुष्मा आर्या इण्टर कॉलेज के प्रधानाअध्यापक विकास कुमार जी और हरिद्वार की किसान यूनियन तोमर उत्तराखण्ड के जिला अध्यक्ष शाहिद अली जी ने रिबन काटकर समारोह का आगाज किया और जिसमे बच्चों ने अनेको अनेक प्रतिभा दिखाई ओर साथ ही साथ मनोरंजन भी किया जिसमे स्कूल का समस्त स्टाफ प्रधानाअध्यापक वसीम अली, मुसय्यब अली, तसमीम फातिमा, सोनम मालिक, शबाना अंजुम, नोशफा, साहिबा, आदि मौजूद रहे
रिर्पोट मेहरबान मलिक
