आज़ाद समाज पार्टी ने शेखपुरा प्रकरण में की पीड़ितों की मुफ्त पैरवी की घोषणा…
छुटमलपुर :: यती नर्सिंम्हानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जनपद सहारनपुर के शेखपुरा क़दीम में मुस्लिम समाज द्वारा आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई को ज्ञापन देने के समय हुए प्रकरण के बाद पुलिस द्वारा हज़ारों मुस्लिम समाज के लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अज्ञात के नाम पर पुलिस द्वारा गांव में लगातार दबिश दी जा रही है। इसी प्रकरण में आज़ाद समाज पार्टी द्वारा पीड़ितों का विधिक कार्य बिना किसी शुल्क के करने की घोषणा की है।
