MMNEWSLIVE: सुराज सेवा दल का बढ़ता कद- हाजी राव अफताब

सुराज सेवा दल का हुआ विस्तार 

लंढौरा:- सुराज सेवा दल की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सुराज सेवा दल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया कि संगठन आगे कैसे बढ़े और हर घर तक सुराज सेवा दल की नीति को पहुंचना है अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया इस मौके पर बोलते हुए सुराज सेवा दल के जिला उपाध्यक्ष हाजी राव अफताब ने कहा कि

हमारे प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी का आदेश हुआ कि संगठन को गति प्रदान की जाए इसी कर्म में हमने ये मीटिंग आयोजित की ओर लोगों को सुराज सेवा दल में जोड़ने का काम किया है ओर आगे भी जारी रहेगा हमारे क्षेत्र में किसी की भी कोई भी समस्याएं हो तो वह हमसे संपर्क करें हम उनको पूर्ण विश्वास दिलाते है कि उसका निस्तारण जल्द से जल्द करने का काम करेंगे यह तय पाया कि यह मीटिंग हर महीने की 01 तारीख को आयोजित की जाएगी जिसमें सभी लोग इकट्ठे हो ताकि हम प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी को मजबूत करने का काम कर सके बैठक में अनिल कुमार फ़ौजी ने भी अपने विचार रखे ओर अपनी पुरी टीम को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी राव अफताब ने की संचालन एम एम मलिक ने किया ओर इस मौके पर अनिल फौजी, विनोद, संदीप, शहजाद, इकबाल, एहतेशाम,नाजिम, वेदपाल,अब्दुल रहमान, शमशाद, कुलदीप गिरी, शीशपाल सिंह, राव हसन अली,राव औरंगज़ेब, राव सोनू,कँवरपाल गिरी,समेत सैकड़ों लोगों मौजूद रहे 

रिपोर्ट -एम एम मलिक, मेहरबान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *