भाकियू ने 25 तारीख को किया फतेहपुर थाने पर धरने का ऐलान

भाकियू युवा जिला अध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि किसानों मज़दूरों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी

कुछ लोग टोपी लगाते है और चल देते है धरना देने और लाठी लगी तो भागने लगते है यह कोई ऐरा गेरा संगठन नहीं है जो दो या तीन साल से चल रहा हो।

यह भारतीय किसान यूनियन टिकैत है जिसने सरकार की नाक में नकेल डालकर तीन काले कानून वापस कराए थे जिसके लिए हम गोली खाने से भी पीछे नहीं हटे, भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक एक सिपाई स्वर्गीय बाबा महेंद्र सिंह टिकैत, चौधरी नरेश टिकैत, चौधरी राकेश टिकैत जी से लड़ने का हुनर सिखा है संगठन के लिए मरने जीने का हौसला रखता है। थाना फतेहपुर के SHO ने जो फर्जी मुकदमे लिखने की धमकी दी वो नाम लिखने के लिए रजिस्टर के पन्ने देख ले भाकियू टिकैत का एक एक सिपाई अपना नाम पन्ने में दर्ज कराने के लिए तैयार है पर पीछे हटने के लिए नहीं, SHO महोदय आप मुकदमे लिखने की तैयारी करें हम जेल भरने की तैयारी करते है भाकियू के इतने सिपाई है आपकी सहारनपुर की जेल छोटी पड़ जायगी। यह फर्जी मुकदमे, फर्जी दबाव से भाकियू के सिपाई नहीं डरते है।

सभी साथी 25 तारीख को थाना फतेहपुर सहारनपुर में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे।

रिपोर्ट एम एम मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *