
*(एक पेड़ मां के नाम)कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*छुटमलपुर:-सोना सय्यद माजरा में टोल प्लाजा पर नेशनल हाई वे अथार्टी ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट मैनेजर (एन अक्स टी इंफ्रा सी जी आर जी) प्राइवेट लिमिटेड पंकज भारद्वाज ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचें रिजनल आफिसर विशाल गुप्ता ने कहा कि हम सबको चाहिए कि एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हमारी पृथ्वी पर पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा इस मौके पर विशेष सलाहकार श्रीमति श्रुति शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए अतिथि मैनेजर राघव त्रिपाठी ने भी पर्यावरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया कार्यक्रम में श्री रूप राम इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने भी पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाया इस अवसर पर राजकुमार पांडे तकनीकी मैनेजर नेशनल हाई वे रुड़की उत्तराखण्ड, अजय प्रताप आवास इंजीनियर अल एन मालवीय प्राईवेट लिमिटेड समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे*
*रिर्पोट :एम एम मलिक,राकेश कुमार बंसल*
