*डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद*

नकुड थाना पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक युवक को गस्त व चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से भारी मात्रा में तस्करी करने के लिए लाया गया डोडा पोस्त बरामद किया है। नकुड कोतवाली प्रभारी धमैद्र गौतम एवं अबेहटा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि नकुड रोड पर स्थित गांव जेनपुर के पास सुबह गस्त व चैकिंग करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 60 किलो डोडा पोस्त बरामद हुई हैं। व्यक्ति की पहचान परवेज पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम चन्द्रपुरा उर्फ रोशनपुर थाना तीतरों के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम दो भाई पहलवान ढाबा के नाम से होटल चलाते हैं।और गाड़ी चालकों को डोडा पोस्त बचते है।आज मेरे भाई ने एक व्यक्ति से बरेली से आज डोडा पोस्त मंगाया था जिसमें से आधा मेरा भाई लेकर गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है
