
भ्रष्टाचार,बलात्कार जैसी गंभीर समस्या को लेकर आज सुराज सेवा दल ने राज भवन का घेराव किया सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा चोर चोर मौसेरे भाई है आज पुरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है जिसे देखो वह भ्रष्ट हैं बीजेपी सरकार चलाने में असफल हो गई है आज पुरे देश में बहन बेटियों की इज्ज़त खतरे में है महिलाओं को हर समय डर लगा रहता है कि उनकी जान ना चली जाए सुराज सेवा दल हमेशा से भ्रष्टाचार को लेकर काफी चिंतित हैं रिश्वत खोरी आम हो गई है,बेरोजगारी, बिजली पानी और सड़क जैसी मूल भूत सेवाओं से लोग परेशान हैं लिए अब वो दिन दूर नहीं की जानता इनको भगाने का काम करेगी आने वाला समय सुराज का होगा क्योंकि हमारा नारा है की हमे सुराज चाहिए
अपने हजारों लोगों को लेकर राजभवन कुच किया रास्ते में पुलिस बल तैनात रहा जिसके चलते सभी लोग बैरियर के ऊपर चढ़ गए लेकीन बड़ी संख्या में पुलिस बल होने से लोगों को रोका गया सुराज सेवा दल के कार्यकर्त्ता जम कर नारे लगाते हुए आगे बढ़ते हुए देखें गए

इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी ने कहा कि आज बड़ा चिंता का विषय है की हमारी बहन बेटी सुरक्षित नहीं है आए दिन बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत होती रहती है जिसपर सरकार कोई ठोश कदम नही उठा रही है अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें मजबूर हो कर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा ओर इसके अलावा कुछ कार्यकर्त्ता द्वारा बैरियर पर सुराज सेवा दल का झण्डा फहराया गया ज्ञापन सौंपा ओर इसके बाद सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर की ओर निकल पड़े इस मौके पर अतीश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राव आफताब,इंतजार प्रधान, रईस,राव इकबाल, हसन अली,राव मंजूर, फैजान अंसारी,उमरदीन,रिजवान समेत हजारों लोगों मौजूद रहे
रिर्पोट:-एम एम मलिक
