
लंढौरा: 12 रबीउल अव्वल माह में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कस्बा लंढोरा से नगला इमरती रुड़की गोल चौराहा से गंग नहर पटरी मार्ग होते हुए पैदल यात्रा कर कलियर शरीफ पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला। मोहम्मद जमील मियां साहब ने कहा की जश्न ए ईद मिलादुन्नबी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें।इस बार जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के इस मौके पर कस्बा लंढोरा के काफी बच्चों ने मोहल्ले की मस्जिद में नात शरीफ के साथ दरूद शरीफ भी पढ़ी गई भी इस मौके पर 15 सितंबर को गली मोहल्ले में एक छोटा सा कार्यक्रम कर , इसके बाद 16 सितंबर ईद मिलादुन्नबी के दिन एक जुलूस कस्बा लंढोरा से पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के लिए रवाना हुआ जिसका स्वागत संस्था की ओर से किया जाएगा, इस मौके पर मोहम्मद जमील मियां साहब, कारी मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इंतजार, मोहम्मद रफी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नफीस साबरी अनीश राजा साबरी मोहम्मद रईस आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट:- एम एम मलिक,मेहरबान मलिक
