

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की मुहिम आओ महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए हम
महिलाओं को आत्म रक्षार्थ के दिये गुर
-महिलाओं के प्रति फियरलेस क्रांतिकारी शालू सैनी अध्यक्ष साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट
मुजफ्फरनगर। समूचे देश भर में लावारिसों की वारिस के नाम से प्रसि( क्रांतिकारी शालू सैनी महिलाओं को निरंतर सुरक्षार्थ एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार से मुहिम चलाकर सक्रिय करने में अग्रणी हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी महिलाओं के लिए सिलाइ कढाई के सेंटर के अलावा मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिए महिलाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर खडा कर फियरलेस सहायता करती हैं।
बुधवार को क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा दक्षिणी कृष्णापुरी स्थित एसएसडी पब्लिक स्कूल में महिलाओं को साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले आत्म रक्षार्थ के लिए गुर सिखाये जाने के लिए बैठक की । इस दौरान साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि आये दिन देश भर में महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्राओं के साथ ईवटीजिंग ;छेडछाडद्ध की घटनाओं का ग्राफ बढता जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्राओं के साथ हो रही छेडछाड जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किये जा रहे प्रयास के बावजूद छेडछाड जैसी घटनाओं के ग्राफ में कमी नही आ रही हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी का कहना हैं कि महिलाओं को ईवटीजिंग ;छेडछाडद्ध जैसी घटनाओं से निजात दिलाने एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाये जाने के लिए महिलाओं को जुडो कराटे सिखाने का कार्य किया जाये ताकि पुलिस प्रशासन विभिन्न प्रकार से महिलाओं को जागरूक करने एवं आपातकालीन नंबरो की जानकारी देने से निजात मिल सके और महिलाओं को भी किसी अराजक तत्वों का डर न सताये। उन्होने कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में ब्लांॅक वाईज महिलाओं को इकट्ठा कर प्रतिदिन जुडो कराटे सिखाये जाये तो महिलाए आपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम हो जायेगी। उपस्थित कांटेबल प्रमीता पूजा गीता ठाकुर पिंकी चौधरी प्रधानाचार्य चंचल नेहा कोमल शालू सोनू आदि सैकड़ों महिलाए उपस्थित रही
रिर्पोट एम एम मलिक
