मौ वसीम को जिला अध्यक्ष पद पर दोबारा नियुक्ति से संगठन को मिलेगा मजबूती का संबल
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन amim के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान ने मो वसीम को पुनः जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है जिससे संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला सहारनपुर में उनकी पहले की सेवाओं और जमीनी पकड़ को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस निर्णय से आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति मजबूत होने की संभावना है। मौ वसीम ने अपने बयान में कहा, “मैं इस अवसर के लिए आभारी हूँ और संगठन के हर सदस्य के साथ मिलकर पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प हूँ।”

जिला अध्यक्ष पद पर उनकी वापसी से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना
है।

