👉छात्र को बेरेहमी से पीटकर घायल करने का आरोप, परिजनों ने दी तहरीर…

✔️बुगगावाला/बिहारीगढ़ :: शिक्षक बना हैवान आपको बता दें पूरा मामला बुगगावाला क्षेत्र के ग्राम घेर गऊ शाला का है जहां के निवासी संजय काम्बोज ने थाने मे प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम तेलपुरा स्थित देवभूमि शिक्षा सदन में पढ़ने वाले उसके 15 वर्षीय बेटे की बेरेहमी से पिटाई की गई। आरोप है की प्रधानाचार्य संजय ने उसके बेटे की लकड़ी के फट्टे से जिसमें कीले गड़ी हुई थीं पिटाई की जिससे उसके बेटे को काफी चोटे आई हैं। पीड़ित छात्र के पिता ने थाने पर प्रधानाचार्य को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक और जहां शिक्षक को सम्मानक दृष्टि से देखा जाता है वही इस तरह की घटना होना बहुत ही दुख की बात है इस प्रकार की घटना से लोगों में आक्रोश भरा हुआ है
रिर्पोट:-एम एम मलिक
